
गया। सशस्त्र सीमा बल की 29 वीं बटालियन का 57 वां स्थापना दिवस रविवार को बोधगया के धनावां मुख्यालय में मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में जवानों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, कार्यक्रम की शुरुवात डीआईजी ने एसएसबी कार्यालय परिसर में पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर डीआईजी सोमित जोशी ने एसएसबी के स्थापना दिवस की सभी को अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी। सशस्त्र सीमा बल कई कल्याणकारी कार्यो से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं। नक्सल विरोधी अभियान में एसएसबी ने बहुत अच्छा कार्य किया है। कम समय में नक्सलियों के हौसले को अधिकारियों व जवानों ने पस्त किया है,हालांकि कोरोना को देखते हुए बड़ा आयोजन नही किया गया है। वही उन्होंने एसएसबी के उपलब्धियों के बारे मे बताया कि पिछले एक वर्ष में एसएसबी ने बाल्मीकि टाइगर में 4 नकसलियों को मार गिराया है साथ ही भारी संख्या में हथियार बरामद किया है वही 300 से ज्यादा नक्सलियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी डॉ आरआर अंसारी, डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट कैलाश साकिया, डिप्टी कमांडेंट प्रेम पासवान, सहायक कमांडेंट रंजीत कुमार सिंह सहायक कमांडेंट रामवीर, सहायक कमांडेंट नागेश्वर दास, कंपनी कमांडर अनिल कुमार वर्मा, एडम अधिकारी संतोष कुमार, निरीक्षक विपिन कुमार अन्य अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान एवं उनके परिजन मौजूद थे।