मगध लाइव न्यूज़ डेस्क

प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को गया जिले के आमस एवं तरवां में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार बनी तो 3 महीने के अंदर बिहार की धरती से अपराध और अपराध कर्मियों का समूल नाश हो जाएगा। हम बिहार में एक सुंदर शासन स्थापित करना चाहते हैं। हमारा इरादा है कि प्रदेश की बेटियां अकेले साइकिल मोटरसाइकिल से निर्भीक होकर स्कूल कॉलेज चली जाये। पप्पू यादव ने कहा कि जैसे ही मेरी सरकार बनेगी बिहार में सबसे सुंदर अस्पताल और विद्यालय होगा। कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं रहेगा और 18 साल उम्र के पहले कोई मजदूरी नहीं करेगा। जिस घर में बेटियां स्कूल जाएगी और वह गरीब परिवार होगा तो उसे हम ₹4000 प्रति महीना प्रोत्साहन राशि देंगे। जिससे कि उसे काम नहीं करना पड़ेगा। जैसे ही लड़कियां मैट्रिक पास करेगी उसे स्कूटी और लड़कों को मोटरसाइकिल देंगे जिससे कि वह कॉलेज की पढ़ाई आसानी से पूरी कर सके। पप्पू यादव वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से जाप के प्रत्याशी कन्हैया कुमार एवं शेरघाटी से टिक्का खां को मतदाताओं से भारी मतों से जीतने की अपील किया।

