ईसीआरकेयू की 15 वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में संगठन के अस्तित्व बचाने की दिखी चिंता, सभी को साथ लेकर मजबूती पर बल
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की 15 वीं कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक पटना के जेपी ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुई। बैठक में ईसीआरकेयू के पांचों मंडलों में स्थित 53 शाखाओं के शाखा मंत्री एवं सभी केंद्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक से वापस आए गया शाखा सचिव विजय कुमार ने बताया सबसे पहले बैठक के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा एवं ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय द्वारा यूनियन का झंडारोहण किया गया तथा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने एआईआरएफ दिवंगत अध्यक्ष रखाल दासगुप्ता को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर यूनियन को आगे बढ़ाना है और सरकार के खिलाफ कामयाबी हासिल करनी है तो युवा पीढ़ी को सही रास्ता दिखाना जरूरी है। कहा कि व्यक्ति से बड़ा हमारा संगठन है और संगठन की मजबूती के लिए हमें पूरी ताकत के साथ शाखा स्तर पर युवाओं और महिलाओं को संगठन से जोड़ते हुए महिला एवं युवा समिति का गठन करना होगा। उन्होंने बताया आज भारतीय रेल में युवाओं की संख्या लगभग सात लाख तक पहुंच चुकी है तथा महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी है। ऐसे में इन्हें हर हाल में इनका यूनियन में भागीदारी होना अति आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार अपना भरोसा खोती जा रही है। इनकी कथनी और करनी में अंतर है। प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री हर मौके पर कहते हैं भारतीय रेल का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन इनका हर कदम भारतीय रेलवे रेलवे को निजीकरण की ओर ले जाने वाला होता है। सरकार की मंशा हर हाल में भारतीय रेलवे रेलवे की बेचने की है। लेकिन AIRF के रहते संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसीलिए सरकार संगठन को समाप्त करना चाहती है। इसके लिए संगठन और मजबूत करने के लिए संगठन को और अधिक कार्य करना होगा। निजीकरण के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन में आम उपभोक्ताओं, बुद्धिजीवियों, किसानों, छात्रों के साथ-साथ अन्य संगठनों को जोड़कर जनआंदोलन की जमीन तैयार करनी होगी। इसके लिए सभी रेलवे स्टेशन पर रेल बचाओ देश बचाओ अभियान समिति का गठन किया जाना चाहिए। यह काम हर हाल में 15 जनवरी तक पूरा कर लेने का निर्णय बैठक में लिया गया। ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा संगठन काफी ताकतवर हैं एवं संगठन के कार्यकर्ता जुझारू एवं मेहनती हैं। वह जो ठान लेते हैं उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं। हमें संगठन वर्तमान स्वरूप बनाए रखना है। यदि संगठन के स्वरूप में गिरावट आएगी तो संगठन कमजोर होगा। हर हाल में युवाओं और महिलाओं को संगठन के मजबूती के लिए जोन से शाखा स्तर तक कमेटी का गठन अवश्य करना होगा। हर कार्यकर्ता में लगन और मुश्किल हालात में संघर्ष करने की क्षमता है। सरकार के हर कर्मचारी विरोधी कार्यों का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। बैठक में ईसीआरकेयू के सभी केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ- साथ 53 शाखाओं के प्रतिनिधियों ने 2 दिन तक विस्तार पूर्वक अपने अपने विचार एवं प्रस्ताव रखें। इस अवसर पर डीडीयू मंडल से ईसीआरकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, केन्द्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, केंद्रीय संगठन मंत्री बीबी पासवान केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चन्द्रा ,शाखा नंबर 2 के शाखा मंत्री भैयालाल ,प्लान्ट डिपो शाखा के शाखा मंत्री सुल्तान अहमद, शाखा नंबर 3 के शाखा मंत्री एस पी सिंहा ,शाखा नंबर 1 के शाखा मंत्री श्रीराम सिंह, गया शाखा के शाखा मंत्री विजय कुमार एवं डेहरी शाखा के शाखा मंत्री एस पी सिंह ने बैठक में भाग लिए एवं अपने विचार रखे।