संवाददाता धीरज गुप्ता

कोविड 19 वैक्सीन संबंधित तैयारी की डीएम ने की समीक्षा
गया जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित तैयारी की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से बताया गया कि कोविड-19 से संबंधित वैक्सीनेशन हेतु निर्वाचन की तरह बूथ लेवल एक्सरसाइज करना होगा। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के संबंधित हेल्थ वर्कर को वैक्सीनेशन दी जाएगी। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन देने की तैयारी की जा रही है। बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं के बराबर है। वैक्सीन लेने के बाद अगर किसी व्यक्ति को कुछ परेशानी होती है तो यह अन्य शारीरिक कारणों से भी हो सकता है, इसमें घबराने की बात नहीं है। वैक्सीन देने के बाद आधा घंटा तक ऑब्जरवेशन रूम में रखने की व्यवस्था होगी ताकि वैक्सीन लगने के बाद निगरानी किया जा सके। इस बैठक में बताया गया कि वैक्सीन से संबंधित अफवाहें उड़ाई जा रही है जो पूरी तरह बेबुनियाद है।इस बैठक में बताया गया कि सभी आमजनों को एवं सभी जनप्रतिनिधियों को भी कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी और जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। बताया गया कि जो हेल्थ केयर वर्कर अब तक वैक्सीन हेतु अपना एंट्री नहीं किए हैं वह 7 जनवरी तक अवश्य एंट्री कराना सुनिश्चित करें। हेल्थ केयर वर्कर में एंबुलेंस चालक भी शामिल है।बैठक में सिविल सर्जन, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर,अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल,उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।