
प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शनिवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सचिव को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण को लेकर बारीकी से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रशिक्षक द्वारा योजना के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आंगनबाड़ी, कृषि सहित सभी अन्य बिंदुओं पर कार्यान्वित होने वाली विकास कार्यों व योजनाओं पर चर्चा की गई और प्रशिक्षण में शामिल लोगो से सुझाव भी मांगे गये। इस दौरान सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं सचिवों को पंचायत के प्रत्येक ग्राम में आम बैठक कर योजना का प्रस्ताव तथा रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया।
आलोक रंजन की रिपार्ट