
फतेहपुर थाना क्षेत्र के चरोखरी – तिननवा में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रही सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों को आवाज उठाना महंगा पड़ गया। सड़क निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक ने रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर चरोखरी गांव के छह लोगों के विरुद्ध फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में संवेदक शिवशंकर प्रसाद ने बताया की उक्त जगह पर मेसर्स शिवा इंटरप्राइजेज द्वारा सड़क बनाई जा रही है। शनिवार की शाम में चरोखरी गढ़ का रहने वाला गुरुदयाल यादव, कैलू यादव, रंजीत यादव सहित तीन अन्य आकर 50 हजार का मांग किया। अन्यथा गोली मारने की धमकी दिया। इस दौरान हाथापाई भी हुई जिससे सड़क निर्माण में काम कर रहे मजदूर जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया की कंस्ट्रक्शन के संवेदक शिवशंकर प्रसाद के द्वारा रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी देने को लेकर फतेहपुर थाने में लिखित आवेदन दिया गया। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छान बीन में जुट गई है। वहीं आरोपी गुरुदेयाल यादव ने बताया की सड़क निर्माण में घटिया किस्म का सामग्री इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसको लेकर मैं और मेरे गांव के कई ग्रामीणों ने मिलकर इसका विरोध किया। लेकिन मना करने पर सड़क निर्माण में काम कर रहे लोग हमलोगों के साथ हाथापाई करने लगे। संवेदक अपनी गलती को छिपाने के लिए हमलोगो के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन कानून पर मुझे भरोसा है न्याय मिलेगा।