डुमरिया संवाददाता दिवाकर मिश्रा

डुमरिया प्रखंड के देवरी के टोला सेवक हरेंद्र कुमार की मौत एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।हरेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय देवरी में टोला सेवक के पद पर कार्यरत था।सोमवार को लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार ने देवरी जाकर हरेंद्र कुमार के परिजन से मिलकर संतवाना दिया साथ ही पारिवारिक लाभ के साथ आपदा प्रबंधन से सड़क दुर्घटना में चार लाख रुपए देने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकरी को दिया ।इस अवसर पर जैदी खान,रौशन मांझी, टूटू खान,विजय प्रसाद, कमोद कुमार,इत्यादि उपिस्थ त थे।