
आज नए साल का पहला दिन है और पूरा देश और दुनिया खुशियों से झूम रहा है । इस दिन को पूरी तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं , वही गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड से बुरी खबर आ रही है जो कि भयावह भी कहा जा सकता है। कहुदाग पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थिति लाइन होटल के पास परमेश्वर साव के घर मे शॉट शर्किट होने से आग लग गयी , आग इतना जोरदार था कि पूरा घर को चपेट में ले लिया वही मकान मालिक परमेश्वर साव झुलस गए है जिनको आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में भर्ती कराया गया । जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिऐ गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि परमेश्वर साव डीजल और पेट्रोल का ब्यवसाय करते हैं । घर मे काफी मात्रा में पेट्रोल और डीजल रखा हुआ था । उसी बीच मोटर से तेल निकलते समय शॉट सर्किट हो गया और आग पकड़ लिया आग इतना भयावह था कि मौके पर पहुचे दमकल को बुझाने के लिए खाफी मशक्कत करना पड़ा ।
बाराचट्टी से लाइव मगध संवाददाता राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट-