शेरघाटी संवाददाता प्रदीप भारद्वाज

एनएच- 2 के चौड़ीकरण को लेकर शेरघाटी में सड़क किनारे बनीं दुकानें हटाई जाएंगी। इस आदेश से परेशान दुकानदारों ने बैठक कर वैकल्पिक प्रबंध एवं मुआवजे की मांग की है। सोमवार को शेरघाटी बस स्टैंड के परिसर में दुकान तोड़े जाने के आदेश से नाराज दुकानदारों ने भाकपा माले के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। दुकानदारों ने कहा है कि बगैर वैकल्पिक प्रबंध किए दुकानदारों को हटाना अनुचित है। क्योंकि इस दुकान के माध्यम से ही हमलोगों के जीवन का निर्वहन होता है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से दुकान को तत्काल तोड़ने पर रोक लगाने की मांग की है। दुकानदारों ने यह भी कहा है कि वैकल्पिक प्रबंध स्वरूप दुकान निर्माण करने, तोड़े जाने की क्षतिपूर्ति तथा भू अर्जन के द्वारा प्रभावी दुकानदारों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। इसको लेकर नवगठित बस स्टैंड दुकानदार संघ ने कहा है कि दुकान आवंटित करने और क्षतिपूर्ति की मुआवजे की मांग को लेकर 23 नवंबर (सोमवार) से दुकानदारों ने बस स्टैंड में ही अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है। जबतक हमारी मांगें नहीं मान ली जाती, आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि इन दुकानों पर हमारा परिवार टिका है। संघ के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, सचिव मनोज कुमार एवं सदस्य सुरेंद्र कुमार, रहमत अली, रंजन कुमार आदि ने संयुक्त बयान में कहा है कि संघ को भाकपा माले का भी समर्थन प्राप्त है। भाकपा माले के गया जिला सचिव निरंजन कुमार ने बैठक में भाग लेते हुए कहा कि दुकानदार संघ के समर्थन में उनकी पार्टी दुकानदारों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है।