
शेरघाटी प्रखंड की चितापकला पंचायत के उचिरवां गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच- छ: लोग घायल हो गए हैं। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी का प्राथमिक इलाज के बाद गया रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में पीड़ित किरण देवी ने शेरघाटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता किरण देवी ने मोमिंद्र मंडल सहित एक दर्जन लोगों को इस मामले में अभियुक्त बनाया है। पुलिस के समक्ष उसने बताया कि बीती रात जब वह अपने घर से शौच के लिए घर से बाहर निकली। इस दौरान मुख्य अभियुक्त मोमिंदर मंडल उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसका विरोध किए जाने पर उसका पूरा परिवार वहां पहुंचकर मारपीट किया है। बीच बचाव करने आए हमारे लोगों
को भी लाठी और धारदार हथियार से हमला कर सभी को जख्मी कर दिया।
इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांचोपरांत दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- प्रदीप भारद्वाज लाइव मगध संवाददाता,शेरघाटी