बाराचट्टी से राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट:-
दिवगंत आत्मा कि शांति के लिये शिक्षक संघ ने रखा दो मिनट का मौन
आज सोमवार को बाराचट्टी प्रखंड के प्रखंड संसाधन केन्द्र बाराचट्टी में मध्य विद्यालय सेवई के शिक्षक सत्येन्द्र कुमार की सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो जाने के कारण एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमे सभी शिक्षक संघ के सदस्यों ने भाग लेकर दिवगंत आत्मा कि शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया ।
ज्ञात हो 30 अक्टूबर को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी । इस शोक सभा मे सुदेश पासवान , जितेन्द्र कुमार यादव , संतोष कुमार , सुनील कुमार , रशीद जहीर , संतोष त्रिपाठी , सुरेश दास , अनन्त पर्वत , शिवकुमार ठाकुर , जय प्रकाश पासवान , कामेश्वर कुमार , महेश कुमार के अलावे सैकङो शिक्षकों ने मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया
