मंगलवार को ही दर्ज की गई थी प्राथमिकी

घर से लड़की भगाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
अतरी थाना क्षेत्र के टिकराचक गांव निवासी बसंत चौहान ने अतरी थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मेरी बहन को शादि के नियत से गांव के प्रिंस कुमार ने मंगलवार को मेरे घर से मेरी बहन को लेकर भाग गया। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया की मंगलवार के रात को प्राथमिकी दर्ज की गई थी और बुधवार को मोहड़ा प्रखंड के गेहलौर घाटी से लड़का और लड़की दोनों को बरामद कर लिया गया । लड़की को बयान के लिए गया कोर्ट में भेज दिया गया है लड़की के बयान के बाद आगे की करवाई की जायेगी।