मगध लाइव संवाददाता धीरज गुप्ता

गया में शांतिनिकेतन एकेडमी की सभी शाखाओं में आज ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से येलो डे मनाया गया है इस मौके पर विद्यालय के शिक्षिकाएं नन्हे मुन्ने बच्चे सभी पीले रंग के परिधान में उपस्थित थे इन आयोजनों के माध्यम से शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों को विभिन्न रंगों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं इसलिए एकेडमी समय-समय पर इस तरह कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के समुचित विकास के लिए करती है इनका उद्देश्य बच्चों में रंगों की पहचान का बोध कराना होता है इस मौके पर जूनियर कक्षा के छात्र एवं छात्राएं आम,सूर्यमुखी, केला एवं पपीता के रंग रूप में नजर आए प्ले ग्रुप के बच्चों ने केले के चित्र में रंग भरा नर्सरी के बच्चों ने सूरज के चित्र को क्रोन और दाल के माध्यम से सजाया

साथ ही साथ जूनियर एवं सीनियर केजी के छात्राओं ने सूरजमुखी एवं मकई के चित्रों को रंगों से भरा एवं सजाया,इस मौके पर विद्यालय के निदेशक हरि प्रापण उर्फ पप्पू जी ने बताया कि रंगों का हमारे जीवन में क्या महत्व है और यह बताया कि पीला रंग ऊर्जा, सकारात्मक, खुशी एवं स्पष्टता का प्रतीक है श्री प्रपन ने कहा कि अगर प्रकृति से रंगों को हटा दिया जाए तो दुनिया बेरंग हो जाएगी विद्यालय द्वारा इस आयोजन को कराए जाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वागिण विकास करना है एवं खेल -खेल के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देना है ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से भी शांति निकेतन में छात्रों को खेल-खेल के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है ताकि छात्रों को पढ़ाई उबाऊ एवं थकावट न महसूस हो
