लाइव मगध वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
शहर में बाइक चोरी की घटनाएं भी हो रही है

गया शहर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी, स्नेचिंग आदि जैसे आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को शहर में दो बड़ी घटना हुई। पहली घटना में मीर सफायत रोड मोहल्ले की रहने वाली एक महिला के गले से सोने का चेन झपटकर बाइक सवार दो अपराधी दिनदहाड़े भागने में सफल रहे। सुमति कुमारी नामक महिला गुरुवार को दोपहर बाद शॉपिंग करने के लिए अपने घर से निकल कर कुछ दूर मुरारपुर मोहल्ले के पास रिक्शा पकड़ने के लिए जा ही रही थी कि बाइक पर सवार अपराधियों ने इनके गले से सोने का चेन उड़ाकर आसानी से चलते बना। सुमति कुमार ने बताया कि चेन का वजन करीब 18 ग्राम है। जिसकी कीमत उन्होंने करीब 80 हजार रुपये बताई। घटना के बाद रोते रोते घर पहुंचकर पति को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया पति के आने के बाद अपनी शिकायत सम्बंधित थाना में करेगी।
वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करते वक्त गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के भलुआहि मोहल्ले के रहने वाले राज वीरेंद्र नामक एक व्यक्ति के पास बैग में रहे एक लाख रुपए बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट लिए। वे गया शहर के गांधी मैदान शाखा से रुपये निकाल कर टेम्पो से अजातशत्रु होटल के पास पहुंचे थे। यहां उतरकर राज वीरेंद्र गया जंक्शन के फुटओवर ब्रिज से होकर अपने घर जाने के लिए जैसे ही स्टेशन परिसर में प्रवेश किया। पहले से रेकी कर बाइक सवार अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग झपटकर फरार हो गया। पीड़ित ने गया रेल थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित के साथ वे बैंक शाखा जाकर सीसीटीवी फुटेज को देखा पर अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की छानबीन शुरू करते हुए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले ही एसबीआई गांधी मैदान की शाखा से रुपये लेकर बाइक से चले गया में कार्यरत डीजल लोको पायलट पवन कुमार शर्मा की डिक्की से अपराधियों ने 30 हजार रुपए उड़ा लिए थे। वहीं कुछ दिन पहले ही शहर के कई क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी है। वहीं गुरुवार को एक बाइक रामशिला-प्रेतशिला रोड से एक व्यक्ति के नवनिर्मित मकान के सामने से अपराधियों ने उड़ा लिया है। इस घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन क्षेत्र में इस घटना की चर्चा करते लोग सुने गए।