वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल/ प्रकाश कुमार

जिले के उत्पाद विभाग की एक टीम ने गया शहर के डेल्हा व चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत छापामारी कर भारी मात्रा में देशी व विदेशी दोनों शराब बरामद की है। इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है। जिला सहायक उत्पाद आयुक्त किशोर कुमार साह के निर्देश पर निरीक्षक उत्पाद दीपक कुमार सिंह, निरीक्षक उत्पाद अरविंद प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक उदय कुमार व सशस्त्र बल की टीम डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी भूइटोली में छापेमारी कर यहां एक अर्धनिर्मित मकान से कई कार्टन शराब बरामद की है। बताया गया कि यहां से करीब 600 लीटर शराब बरामद की गई है जो झारखंड की निर्मित है। जिस मकान से शराब बरामद हुई है, उसके बारे में विभाग विशेष जांच शुरू कर दी है।बताया गया की सूचना के बाद अवैध शराब का कारोबार करने वाले भाग निकले। विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बौरागी मोहल्ले में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसकी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम काफी देर तक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब की कई कार्टन जब्त की गई। वहीं डेल्हा थाना क्षेत्र में ही बड़की डेल्हा में श्रीराम मंदिर के पास से एक व्यक्ति को शराब बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास देशी विदेशी शराब की 20 बोतलें जब्त की गई। जबकि चंदौती थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव के एक घर में छापेमारी की गई। जहां से चुलाई की देशी शराब बरामद की गई है। सहायक आयुक्त उत्पाद किशोर कुमार साह ने कहा है कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान के बाद उनके विरुद्ध कांड अंकित करते हुए उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि शराबबंदी लागू होने के बाद भी जिले में शराब के कारोबार में कई लोग संलिप्त हैं। पुलिस और उत्पाद विभाग को जब इसकी सूचना मिलती है तो छापेमारी कर शराब के अवैध धंधे को कुंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।