
गया शहर के व्यस्ततम रोड राजकीय राजमार्ग गया-पटना सड़क मार्ग पर बागेश्वरी मोहल्ले में एक किराने की दुकान में चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। घटना बुधवार देर रात की है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में रहे नकद राशि करीब 10 हजार रुपए व कई सामान चोरी कर अपराधी ले भागे। दुकानदार पूनम वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह उनकी बेटी दुकान खोली तो चोरी की घटना की जानकारी दी। दुकान पर आए तो देखा कि दुकान की छत पर लगा एसवेस्टर हटा हुआ है। जिसे हटाकर अपराधी दुकान में प्रवेश कर गए। इसके बाद देखा कि नकद रुपये व कई सामान दुकान में नहीं हैं। उन्होंने बताया इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि कैश काउंटर व एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखे नकद नोट व सिक्के की चोरी हुई है। उन्होंने बताया एक डेढ़ महीने पहले ही वे अपनी इस नई दुकान को खोलकर आजीविका चला रहे हैं। मालूम हो कि दो दिन पहले ही छोटकी नवादा मोहल्ले में एक विधवा के बंद घर से जेवरात समेत नकद की चोरी की घटना हुई थी। इसके कुछ दिन पहले ही छोटकी नवादा मोहल्ले में आइस क्रीम के एक गोदाम में चोरी की घटना हुई थी। यह घटना रामशिला-प्रेतशिला रोड पर स्थित पिंटू यादव के आइस क्रीम गोदाम में हुई थी। जबकि इसके पहले बालाजी नगर मोड़ पर लक्ष्मी किराना स्टोर व लोको कॉलोनी पाँचमुहानी स्थित ओम साई किराने की दुकान का एसवेस्टर हटाकर दो बार चोरी की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है।
रिपोर्ट – देवब्रत मंडल वरीय संवाददाता