वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मगध के पुलिस महानिरीक्षक से छोटकी नवादा टीओपी को थाना में उत्क्रमित करने की मांग
गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी नवादा मोहल्ले में बंद घर से चोरों ने जेवरात समेत नगद रुपये की चोरी कर ली ।घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने डेल्हा थाना को दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए आज कुछ लोग पुलिस महानिरीक्षक से मिले। उनसे छोटकी नवादा टीओपी को थाना का दर्जा देने की मांग की है ।चोरी की घटना में पीड़ित परिवार स्वर्गीय शिव कुमार सिंह की पत्नी ने बताया कि वे पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर मे ताला बंद कर गए हुए थे। जब वापस आए तो देखा कि उनके घर से सोने के जेवरात व नगद 10,000 रुपये चोरी चली गई है। घर में रखे आलमीरा व अटैची का लॉक टूटा हुआ है। जिसमे रखे जेवरात व नगद नही हैं। ।उन्होंने बताया इस घटना की सूचना डेल्हा थाना को दी गयी है। इधर क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र के लोग बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक ,मगध रेंज से मिलकर एक आवेदन दिया है। जिसमे छोटकी नवादा टीओपी को थाना में उत्क्रमित करने, क्षेत्र में सघन गश्ती कराने की मांग की है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि आज एक शिष्टमंडल मगध रेंज के आईजी से मिलकर उक्त मांगो से संबंधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा है।