मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

“साकेत” गया में ही नहीं पूरे मगध क्षेत्र में सूटिंग शटिंग में मशहूर नाम है। 1972 स्थापित यह फर्म गया के मशहूर स्कूलों के स्कूल ड्रेस के लिए भी प्रसिद्ध है।साकेत की विशेषता यह है कि उत्तम श्रेणी के सभी मिलों का आरामदायक लिनन , 100% कॉटन , टेरीकॉट, एवं उलन कपड़े का विशालतम स्टॉक यहां रहता है । मगध क्षेत्र में साकेत कपड़ों के क्षेत्र में स्थापित नाम है। क्योंकि यहां दाम मिलों के रिटेल प्राइस से बहुत कम रहता है। अाज शुक्रवार को शहर के जीबी रोड स्थित साकेत ने अपनी दुकान के सामने कपड़े के नए शो रूम का उद्घाटन किया। इस नई दुकान साकेत में शर्टिंग, सूटिंग, सूटलेंथ, लिनेन, सिले सिलाये बंडी सूट का काफ़ी बडा़ स्टॉक उंचे और कम दाम में भी उपलब्ध है। स्टॉक सभी नामी गिरामी मिलों का रखा गया है। इस अवसर पर पटना, कोलकाता, मुंबई से कई कंपनी के बडे़ पदाधिकारी मौजूद रहे। मनीष जैन तथा आशीष जैन ने बताया कि अब ऊंचे क्वालिटी की सभी प्रमुख कंपनी के लिनेन, कॉटन, वूलेन के कपड़े एक जगह पर उपलब्ध हैं। बेडशीट का स्टॉक भी रखा गया है। इस मौके पर डीके जैन सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।