मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

गिरफ्तार टीटीई पूर्व मध्य रेलवे के किऊल रेलवे स्टेशन के चीफ टिकट एग्जामिनर कार्यालय में है कार्यरत
तस्करों के लिए रेल मार्ग एक सुगम साधन माना जाता है। पिछले दिनों रेल मार्ग से अवैध हथियार और शराब(liquor) की तस्करी का मामला सामने आता रहा है। कई बार तो स्वयं रेलकर्मी ही तस्करी के मामले में संलिप्त पाए गए हैं। इसी सिलसिले में रेल पुलिस थाना जमालपुर (Jamalpur) के पदाधिकारियों ने शनिवार को एक टीटीई (TTE) को 8 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार टीटीई पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के किऊल रेलवे स्टेशन के चीफ टिकट एग्जामिनर कार्यालय में कार्यरत है।
मुंगेर के पूरबसराय का रहने वाला है टीटीई
रेल डीएसपी विनय राम ने बताया कि किऊल रेलवे स्टेशन के सीटीआइ ऑफिस में कार्यरत टीटी आनंद मोहन सिंह मूल रूप से मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरबसराय निवासी रामेश्वर प्रसाद का पुत्र है। जिसके पास से रेल पुलिस ने 750 एमएल वाले कंटेसा थ्री एक्स रम का 4 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की के दो बोतल, रॉयल चैलेंज व्हिस्की और वैट-69 के एक-एक बोतल बरामद किया गया है। जिसे वह दो बैग में लेकर यहां ट्रेन से उतरा था।
03071 अप हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस से लाया शराब
रेल डीएसपी ने बताया कि शनिवार को 03071 अप हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर आकर रुकी थी। ट्रेन रुकते ही रेल पुलिस के जवानों ने यात्रियों की जांच शुरू कर दी। रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में जब जवानों ने उक्त टीटीई को दो अलग-अलग भारी बैग ले जाते देखा तो उन्होंने उसकी जांच करने के लिए उसे रोका। जिस पर गिरफ्तार टीटीइ आनंद मोहन सिंह बुरी तरह से भड़क गया और रेल पुलिस के जवानों को ही धौंस दिखाना शुरू कर दिया। जिसके बाद जवानों ने थानाध्यक्ष को सारी बात बताई।
स्रोत-रेलवे/आईआरसीटीसी