लाइव मगध अतरी संवाददाता गौरव सिंह

अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड टिकरा चक से मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात अतरी थाना की पुलिस मंगूरा नदी के किनारे पहुंच कर शराब भठ्ठी को नष्ट कर दिया मौके से 30 लीटर देशी शराब ,शराब बनाने वाले उपकरण के साथ शराब भठ्ठी के संचालक गोलू कुमार उर्फ गोला कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा 25 सौ लीटर जावा महुआ को मौके पर नष्ट कर दिया किया। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया था। गोलु कुमार एंव उसका भाई श्रवन कुमार शराब भट्ठी चलाने का काम करता था। गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसका भाई श्रवन कुमार भागने में सफल रहा । उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया।