खिजरसराय संवाददाता जितेंद्र कुमार

बथानी प्रखण्ड के बंगठिया गांव में शनिवार को अतरी से नवनिर्वाचित राजद विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव का ग्रमीणों ने स्वागत किया। इस अवसर विधायक ने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो वोट रूपी आशीर्वाद देकर हमे विधानसभा भेजने का काम आपने अपने इस बेटे को किया है उसका कर्ज हम अतरी का सर्वागीण विकास कर चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव कहा कि ये विधान सभा चुनाव साजिश के शिकार हुए एक परिवार और धन लक्ष्मी के रुप में घोषित उम्मीदवार के बीच था और इस आर्थिक युग मे भी आपने जो लोभ लालच में न पड़कर अपने बीच के एक युवक को जीत का सेहरा दिया है इसका हम कोटि कोटि धन्यवाद देतें हैं और सब को साथ लेकर अतरी का विकास करना हमारा लक्ष्य होगा। स्वगात समारोह में नवनिर्वाचित विधायक ने लोगों से कहा कि आपका ये विधायक आपका घर का है। जब आवाज देगें आपके हर सुख दुःख में हाजिर रहूंगा। स्वगात समारोह का संचालन विनोद यादव ने किया। इस मौके पर सरेन पंचायत के मुखिया पति श्रीराम यादव उर्फ रणजीत यादव आदि लोग भी उपस्थित थे। बता दें कि रंजीत यादव ने विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार एमएलसी मनोरमा देवी को कड़ी शिकस्त दी है। वहीं लोजपा के उम्मीदवार अरविंद कुमार सिंह भी यहीं से अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे थे। जिन्हें भी एकबार फिर हार का सामना करना पड़ा है। बताना लाजिमी है कि अजय यादव उर्फ रंजीत यादव अतरी के पूर्व विधायक कुंती देवी व राजेन्द्र यादव के पुत्र हैं।