धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया में सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट बोधगया के द्वारा खिदरसरायी के दो ग्रामीण क्षेत्रो में जिसमें सोन नगर और बृक्ष नगर में पानी पिने का चापाकल लगा कर अमेरिका के वियतनामी बुद्धिस्ट सिस्टर ब्लू लोटस, थाई भंते एवं सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के चेयरमैंन द्वारा चार चापाकल का पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया है जिससे लोगो को खुशी मौहाल में हो गया है ग्रामीण लोगो ने फूल माला से स्वागत किये. इस जगह पर पे एक चापाकल नही था साथ उसी ग्राणीण के दलित और वंचित समाज के दो सौ लोगो को ठण्ड से बचने के लिए कम्बल और खाने के भोजन सामग्री दी गयी जिसमे पांच किलो आटा, पांच किलो चावल दाल नमक तेल, सोयाबीन, रोस्टेड बिस्किट और एक झोला शामिल है . उसके साथ साथ कोरोना वायरस के देखते हुए सभी लोग को मास्क दे कर जागरूक किया गया है इसके साथ पांच सौ बच्चों को बिस्किट बितरण की गयी है इस कार्य में सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के सिस्टर ब्लू लोटस,थाई भंते जी, वीवेक कुमार कल्याण, जितेंद्र सिंह, पप्पू सिंह,राजेश दास,रिंकू सिंह, लगभग सैकड़ो ग्रामीण लोग उपस्तिथ थे