
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल
गया जिले के 227 (अ•ज•) इमामगंज के विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के वीरेंद्र कुमार दांगी को विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है। वीरेंद्र कुमार दांगी को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर गया के वरीय नेता सह समाजसेवी प्रो• कौशलेंद्र सिंह,हम जिला अध्यक्ष टुटु खान, राजद नेता राधेश्याम प्रसाद ,श्री अरविंद प्रसाद ,भाजपा नेता मनोज कुमार सिन्हा , गंगाधर पाठक, संजीव पाठक, विजय कुमार,जद यू अध्यक्ष श्री बृजनंदन प्रसाद, मो• इरशाद , विनय कुशवाहा, जिला जदयू अध्यक्ष मो•अलेक्ज़ेंडर खान, रौशन मांझी,वरीय जद यू नेता मुनेश्वर सिंह आदि नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।उक्त जानकारी जदयू प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने दी है।