नही किया गया ध्वजा रोपण कार्यक्रम
लाइव मगध मोहनपुर संवाददाता

मोहनपुर प्रखण्ड के अम्बातरी पंचायत के सिन्धुगढ़ ढेलवाताड़ गांव में आयोजित होनेवाली लक्ष्मी नारायण महायज्ञ विरोधाभास के कारण रद्द कर दिया गया।
आज यज्ञ हेतु झंडा रोपण कार्यक्रम होना था लेकिन ग्रामीणों में आपसी सहमति तथा कुछ राजनीतिक कारणों से झण्डा रोपण कार्यक्रम नही हो सका। वही उपस्थित जाप के महासचिव प्रेम कुमार ने बताया कि ईश्वर की जब मर्जी होगी तो यज्ञ करने से कोई नही रोक पायेगा। यज्ञ के लिए लगभग तैयारी हो चुकी थी ऐसे में ग्रामीणों के आपसी सहमति नही रहने के कारण ये यज्ञ का आयोजन नही हो पाया ।
इस यज्ञ के लिए श्री श्री 108 श्री भगवान स्वामी जी महाराज , आचार्य मधुरंजन जी महाराज, आचार्य बबलू शास्त्री ,कथा वाचिका सुनीता पांडेय काशी से आये थे।