वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गुरुवार को केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवं फेडरेशन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल को ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने पूर्णतः सफल बताया है। नेताओं ने दावा किया है कि केन्द्रीय कार्यालयों , नगर निगम , पोस्ट ऑफिस , बी एस एन एल , बैक , दवा उधोग ( बिहार झारखण्ड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन ) में कार्यरत कर्मी , राज्य सरकार के कार्यालय के कर्मचारी पूर्णतः हड़ताल पर रहे तथा अपने कार्यालयों को बन्द रखा |
हड़ताल की सफलता को लेकर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पर एक आमसभा का आयोजन किया गया | इसमें सीटू , एटक , एक्टू , इंटक , एच . एम .एस आदि केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों ने भाग लिया। सभा को एटक के अमृत प्रसाद, मोहन मिस्त्री ,अखिलेश प्रसाद , इंटक के अशोक सिंह , सीटू के जयवर्धन कुमार , एक्टू के श्यामलाल प्रसाद , अर्जुन सिंह , रामचंद्र प्रसाद , रीता बर्णवाल आदि नेताओं ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने चेतावनी दी की यदि निजीकरण पर रोक नहीं लगाई गई , रोजगार के अवसर नहीं पैदा किये गए , श्रम कानूनों में बदलाव वापस नहीं लिया गया तथा किसान बिल वापस नहीं लिए गए तो आगे और बड़ी हड़ताल होगा।