टिकारी संवाददाता आलोक रंजन

टिकारी थाना के मउ ओपी अन्तर्गत मउ अनुसूचित टोला के एक वृद्ध किसान की मौत गुरुवार को विधुत प्रवाहित बिजली के एलटी तार की चपेट में आने से हो गई। मौत से आक्रोशित लोगों ने मउ मध्य विद्यालय के समीप टिकारी कुर्था मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मउ निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र पासवान अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रहे थे। इसी क्रम में रामचंद्र खेत में गिरे विधुत प्रवाहित एलटी तार के संपर्क में आ गये और विधुत स्पर्शाघात से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पहुँचे आक्रोशित ग्रामीणों ने रामचंद्र के शव को मउ मध्य विद्यालय के समीप रख कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के लिए विधुत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर करबाई करने और मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की सूचना के काफी देर बाद जाम स्थल पहुंची मउ ओपी की पुलिस, पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण, पूर्व मुखिया सुधीर कुमार आदि स्थानीय लोगों ने आक्रोशितों लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। उसके बाद पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार और मुखिया कन्हाई चौधरी द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना का तीन हजार रुपया प्रदान करने और दोषी विद्युत अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटा लिया। जिसके बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गया भेज दी है।