
नीमचक बथानी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथानी में अतरी विधायक अजय यादव ने गुरुवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काटकर किया । विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते दौर में तकनीकी शिक्षा का महत्व बढ़ गया है, ऐसे में देश जब इस्मार्ट हो रहा है। स्मार्ट क्लास से बच्चों को कौशल का विकास होगा। समय के साथ तकनीकी आधारित शिक्षा जरूरत बन गई है और अब सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करते समय इस स्मार्ट क्लास का अनुभव काम आएगा बच्चे देश का भविष्य होते हैं उन्हें शिक्षित करना शिक्षकों का ही नहीं बल्कि अभिभावक एवं समाज के लोगों का भी बड़ा दायित्व होता है। मौके पर शिक्षक जियाउल हसन, सुरेंद्र प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद अनुलेखा देवी आदि मौजूद थे।