
अतरी विधायक अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव ने सोमवार को खिजरसराय में अधिकारियों के साथ आहूत किए गए एक बैठक में अफसरशाही और भ्र्ष्टाचार को लेकर अधिकारियों को चेताया । बैठक में रंजीत यादव पूरी तरह पब्लिक के नब्ज को पकड़ते हुए कार्यालय में व्याप्त भ्र्ष्टाचार और लालफीताशाही को लेकर अधिकारियों को जमकर क्लास लगाया। बैठक में सबसे पहले रंजीत यादव ने बोलते हुए सभी अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के लिए हिदायत देते हुए बैठक में उपस्थित लोगों से समस्याओं की जानकारी लिया। हर शिकायत पर सबंधित अधिकारियों को जबाब लिया जा रहा था।

बैठक में कई लोगों ने दाखिलखारीज एवं शौचालय बनाने एवं इंदिरा आवास योजना में धांधली को लेकर खूब आवाज उठाया गया। इस मामले में अंचल अधिकारी के स्थान पर मौजूद रहे अंचल निरीक्षक को विधायक ने राजस्व कर्मचारियों के कार्यकलाप में सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव संघ के सदस्यों ने बीडीओ पर नल योजना में बिचौलिया को तरजीह देने का आरोप लगाया। पैसे लेकर जाती आवासीय एवं अन्य प्रमाण पत्र बनाये जाने की शिकायत पर कार्यालय से कार्यपालक सहायक को जमकर फटकार लगा। चिकित्सा प्रभारी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के जगह पर अपनी निजी क्लिनिक पर समय देने पर भी विधायक ने चिंता व्यक्त किया। बैठक में ही विधायक ने 22 सदस्यीय कमिटी गठन किया जिसका अध्यक्ष विधायक होंगे और सभी सदस्यों का काम होगा कि जहां भी जनता का काम मे अधिकारी लापरवाही करेंगे उसकी शिकायत सीधे विधायक के पास करें।
विधायक ने इस दौरान घोषणा किया कि हर बुधवार को खिजरसराय में जनता दरवार का आयोजन किया जाएगा जिसमे वो जनता से सीधे मिलेंगे। इसके साथ ही विधायक ने बैठक से अनुपस्थित अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है। बैठक में बीडीओ उदय कुमार , सहकारिता पदाधिकारी , कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक इंदिरा आवास एवं शौचालय समन्वयक भी मजूद थें इसके अलावे बैठक में प्रमुख रीना देवी उप प्रमुख राजीव कुमार , विनय यादव, सोहन यादव के अलावे अन्य लोग मौजूद थें।
लाइव मगध संवाददाता खिजरसराय से जितेंद कुमार कुमार की रिपोर्ट