आलोक रंजन की रिपोर्ट
टिकारी में मतदान शुरू होने के बाद इवीएम, वीवीपैट और बैलेट यूनिट में खराबी के कारण लगभग एक दर्जन मतदान केंद्रों विलंब से मतदान शुरू हुआ। मॉक पोल के बाद इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत कंट्रोल रूम में आनी शुरू हो गई थी। इस कारण कई केंद्राें पर देर से मतदान शुरू हो सका। मतदान केंद्र संख्या 204 भैरवा गांव लगभग डेढ़ घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। उक्त बूथ पर इवीएम, वीवीपैट और वैलेट यूनिट बदला गया। मतदान केंद्र संख्या 172 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोहिया नया भवन, 196 (क) आदर्श मध्य विद्यालय छावनी टिकारी, 222 जग्गनाथ महाविद्यालय मऊ, 245 सामुदायिक विकास भवन जमुआरा अनुसूचित टोला, 267 (क) मध्य विद्यालय नोनी, 317 मुसी, 318 मुसी टोला रामगढ़, 321 मतई, 335 बालाबिगहा में इवीएम का पूरा सेट बदला गया। वंही 177, 177 (क), 186, 235 (क) और 350 नंबर मतदान केंद्र पर वीपीपैट तथा 235 (क) मतदान केंद्र पर बैलेट यूनिट बदला गया। कुछ केंद्रों पर मतदान शुरू होने के बाद तकनीकी खराबी के बाद मशीन बदला गया है।