वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के सहायक विद्युत अभियंता विनोद कुमार चौधरी, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गया ग्रामीण के नेतृत्व में एसटीएफ विद्युत आपूर्ति अंचल गया, कार्यपालक अभियंता प्रवेज आलम,आदित्य राज, कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चाकन्द द्वारा बीथोशरीफ और रसलपुर गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी के विरूद्ध चाकन्द थाने में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराया गया है। बीथोशरीफ में छापामारी के क्रम में कृष्णा साव के कपड़े की दुकान व्यवसायिक परिसर में अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़े गए। कृष्णा साव के अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर उन्हें 51हजार पचास रुपये आर्थिक दंड लगाया गया है। जबकि रसलपुर में छापामारी के क्रम में संजय प्रसाद पिता स्व. शिवनंदन प्रसाद 3लाख को 10हजार हजार 95 रुपये आर्थिक दंड की गई है। बीथोशरीफ के नीरज कुमार पिता मुन्ना बाबू के मगध धर्मकांटा परिसर में छापामारी के क्रम में अवैध रूप से बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। इसके विरुद्ध साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा 13हजार पांच सौ बासठ रूपये आर्थिक दंड लगाया गया है।