
बाराचट्टी पुलिस ने विशेष वाहन जॉच के दौरान दोपहर के समय एन एच 2 के समीप एक अवैध शराब कि पेटियो से भरी पिक अप चार पहिया वाहन को पकङी , जिसमे 43 कार्टुन इम्पेरियल ब्लु , 24 कार्टुन मैकडॉल न: 1 यानि कि कुल 67 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है शराब कि मात्रा लगभग 612 लीटर बताया जा रहा है

थाना अध्यक्ष के अनुसार वाहन जॉच के दौरान एक पिकअप गाङी जिसका रजिस्ट्रेशन न BR09M 9928 को रोक कर तलाशी ली गई तो इसमे विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब से भरा पाया इसके बाद चालक और गाङी को थाना लाया गया जिसके बाद शराब कि पेटियो और मात्रा का गणणा किया गया गिरफ्तार चालक रवि कुमार तुरी , उम्र 25 वर्ष मुलबस्ति थाना बैक रोड जिला धनबाद का निवासी है जो 612 लीटर अवैध शराब को धनबाद बैक रोड स औरंगाबाद ले जा रहा था!
बाराचट्टी से मगध लाईव संवाददाता राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट