वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

रामपुर थाना क्षेत्र के सिकड़िया मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। रामपुर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया युवक बाइक से आगे झोला में शराब लेकर जा रहा था। जांच की गयी तो 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। जिसमें 11 बोतल मैगडोंनल व एक ब्लैंडर प्राइड शराब बरामद की गयी। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं उसके बाइक को भी जब्त कर ली गयी है। पूछने पर बताया कि वह सप्लाई के लिए जा रहा था। पकड़ा गया युवक धर्मेन्द्र कुमार मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खजबत्ती गांव का रहने वाला है।