संवाददाता प्रकाश कुमार

गया जिले के चन्दौती थाना की पुलिस ने शुक्रवार को प्रेतशिला के पास वाहन चेकिंग के दरम्यान एक मोटरसाइकिल के साथ 50 लीटर देशी शराब को लेकर जा रहे शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नन्हक यादव पिता देवशरण यादव ग्राम दल्ली बिगहा थाना बेलागंज जिला गया का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की संशोधित धारा के तहत कांड दर किया गया है।