नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बंडी बाजार में बुधवार को गाड़ी को पास नहीं देने को लेकर दोलोग आपस में भीड़ गए बंडी गांव निवासी शोएब ने सरेन गांव निवासी रामजीवन प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र राजीव गांधी को बांस की फटी से सर पर मार दिया जिससे उसका सर फट गया आसपास के लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बथानी में भर्ती कराया जहाँ की चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद जेपीएन अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है इस मामले में राजीव गांधी ने बथानी थाना में शोएब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। बथानी थाना अध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्ट- गौरव सिंह ,लाइव मगध संवाददाता अतरी