गया जिला संवाददाता प्रकाश कुमार
गया नगर निगम के वार्ड 45 के पार्षद स्वीटी कुमारी ने वार्ड के लोगों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया। पार्षद स्वीटी ने कहा कि छठ घाटों की सफाई के साथ ही साथ चुना ब्लीचिंग पाउडर आदि का भी छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को संध्या अर्घ छठव्रती आएगी जिसका विशेष व्यवस्था घाट पर किया गया। घाट पर कोई कमी न हो। इसके लिए निगम के वार्ड पार्षद स्वीटी कुमारी ने लोगों के साथ घाटों का निरीक्षण किया हैं। वही पार्षद स्वीटी ने कहा कि इस बार छठी माइया की कृपा से कुंड खोदने के आवश्यकता नहीं पड़ी। कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि घाटों पर पेयजल की व्यवस्था की है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ और सुंदर घाट हमारा और झारखंडे और पॉलिटेक्निक घाट लोगों से कि इस घाट पर आने की अपील सबसे बेहतरीन व्यवस्था इस घाट पर किया गया है साथ ही घाटों पर रोशनी की व्यवस्था की गयी है।अंत में वार्ड पार्षद स्वीटी कुमारी ने निगम प्रशासन और वार्ड के लोगों को इस बेहतरीन व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र मालाकार,पार्वती देवी,रानी देवी, संगीता कुमारी,
प्रभात शंकर, अमित श्रीवास्तव, जितेंद्र मालाकार,अनंत यादव,संजीत सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे।
