मगध लाइव अतरी संवाददाता गौरव सिंह

नीमचक बथानी प्रखंड सरेन पंचायत के सरेन पार पहाड़ी महादलित टोला मे नाली नहीं होने के कारण गांव के मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने के कारण सडक पर घुटने भर कचरा जमा रहता है जिसके कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी व कचरा जमा होने के कारण लोग आए दिन उसमें गिरकर घायल हो रहे है । सड़क पर गंदा पानी व कचरा भरा रहने से गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।इस टोला मे सड़क तो बना दी गई है लेकिन नाली का निर्माण नहीं कराया गया है जिस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर ही बह रहा है जिस कारण सड़क पर जलजमाव कि स्थिति बनी हुई है।और गांव में प्रवेश करने के मुख्य मार्ग पर जल जमाव व कीचड़ जमा होने के कारण सड़क पर चलना दूभर है। अंधेरे में लोग पानी व कीचड़ भरे सड़क पर गिर गिर कर जख्मी हो रहे हैं। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कई जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए आए लेकिन किसी का ध्यान इस कीचड़ की तरफ नहीं गया लोकसभा चुनाव में भी जनप्रतिनिधि वादा किया था कि जीतने के बाद आपकी समस्या का समाधान करेंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब कुछ भूल गए हम लोग नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं ।
नीमचक बथानी बीडीओ निर्मल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा मुझे जानकारी नहीं दिया गया है हम वार्ड सदस्य एवं मुखिया को बोलते है नली बनाया जायेगा।