5 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, पकड़े गए तीन आरोपी टीम पर पत्थरबाजी कर गिरफ्त से भागने में रहे सफल
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

वन विभाग गया की टीम ने रविवार की सुबह चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा स्थित जंगल क्षेत्र में बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सभी को घेरने के लिए पहुंची। जिसमें बताया जा रहा है कि लगभग 4 ट्रैक्टर को लदे हुए बालू के साथ जप्त कर लिया गया है। एक ट्रैक्टर का केवल इंजन जब्त किया गया है, टेलर नहीं। जानकारी के अनुसार कार्रवाई को गई टीम में शामिल अधिकारी व वन विभाग के जवानों को लक्षित कर पत्थरबाजी भी बालू माफियाओं ने की है। इस बात की पुष्टि करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में तीन बालू माफिया पकड़े गए थे, लेकिन पथराव शुरू कर दिए जाने के कारण तीनों गिरफ्त से छुड़ाकर भागने में सफल रहे। इन सभी को चिन्हित कर लिया गया है। जिसमें एक रंजीत यादव पिता स्वर्गीय लखन यादव है, जो पूर्व में भी बालू माफियागिरी के मामले में आरोपी रहा है। जबकि दूसरा नागेंद्र यादव पिता स्वर्गीय होली यादव है। तीसरे का नाम कादर यादव पिता स्वर्गीय पारस यादव बताया गया है। एक और आरोपी का नाम रामजी यादव बताया जा रहा है।
बता दें कि इसके पूर्व वन विभाग की टीम जब कंडी नवादा में कार्रवाई करने गई थी तो बालू माफियाओं ने पुलिस व वन विभाग की टीम में शामिल लोगों को लक्षित करते हुए फायरिंग भी की थी। आज सुबह वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई में शामिल अधिकारी व जवान पूर्व की घटनाओं से सचेत रहते हुए जब्त वाहनों को लेकर हटना उचित समझा। इस कार्रवाई में वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, एसबीओ सोनू मिश्रा, प्रशिक्षु पदाधिकारी रामसुंदर और उप वन संरक्षक प्रशिक्षु व जवान शामिल थे।
