लाइव मगध संवाददाता धीरज गुप्ता
वजीरगंज विधानसभा एवं गुरुआ विधानसभा के ईवीएम मशीन को किये जा रहे कमिश्निंग/ सीलिंग का निरीक्षण किया गया जिलाधिकारी के द्वारा
गया बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा गया कॉलेज अवस्थित वजीरगंज विधानसभा एवं गुरुआ विधानसभा के ईवीएम मशीन को किये जा रहे कमिश्निंग/ सीलिंग का निरीक्षण किया गया है।
वहां उपस्थित कर्मियों द्वारा ईवीएम मशीन में किस तरह वैलेट पेपर को सेट किया जाता है तथा बीयू सीयू को कैसे आपस मे कनेक्ट किया जाता है, इसकी जानकारी प्राप्त किया है। संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि एक ईवीएम के साथ जहां टु बीयू रहेगा वहां अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। जहां जहां दो-दो बीयू रहेगा वहां बीयू मशीन के ऊपर क्रमांक अंकित करवाने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ईवीएम सीलिंग वाले स्थान पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को 3 दिनों के अंदर ईवीएम बैलट पेपर टेस्टिंग का कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया है।
