मगध लाइव संवाददाता विकास कुमार

वजीरगंज प्रखंड के महूगाईन-रसलपुर के रहने वाले छात्र मनजीत कुमार ने मेडिकल नीट की परीक्षा में सफल होकर परचम लहराया है। रसलपुर निवासी शिक्षक ईशवरी चौधरी के पुत्र मनजीत कुमार ने अपने प्रयास में ऑल इंडिया 9273वीं रैंक लाकर सफल हुए ।साथ हीं SC कैटेगरी में उन्होंने पूरे बिहार में प्रथम रैंक दर्ज किया है।मनजीत नीट की तैयारी गया के धनिया बगीचा डेल्हा रह कर किया है।अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दी है। मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर मनजीत क्षेत्र में लोगों की सेवा करना चाहता है।