मगध लाइव वजीरगंज संवाददाता रविभूषण सिन्हा

गुरपा वन प्रक्षेत्र के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् तरवां में मंगलवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। जिला वन पदाधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में विभाग कई अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित चार आरा मशीन जब्त की। केनार में भी चार पर कार्रवाई हुई है। मशीन संचालन परिषर से ढेरों कीमती लकड़ियां, ट्रैक्टर एवं लकड़ी चीरने की मशीन जब्त किया। लकड़ियों का मूल्य करीब तीन लाख रूपये आंका गया है। डीएफओ अभिषेक ने कार्रवाई की पुष्टी करते हुए बताया कि तरवां बाजार में लम्बे समय से चार लोग अवैध रूप से लकड़ी के कारोबार में संलिप्त थे। कारोबारी इतने शातीर थे कि मशीन संचालन परिषर के आगे का भाग बिल्कुल आवास एवं दूसरे व्यवसाय के स्वरूप में बना रखे थे, जिससे कि लकड़ी के अवैध मशीनों की जानकारी किसी को नहीं मिल सके। कार्रवाई के दरम्यान तरवां बाजार के पप्पु साव, मुकेश कुमार, बबलू कुमार एवं केनार के मिथलेश प्रसाद, संजय प्रसाद, दीपक कुमार, विजेन्द्र यादव सहीत एक अन्य का आरा मशीन जब्त किया गया है। गुरपा प्रक्षेत्र के क्षेत्रिय पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध धंधे में लिप्त सभी कारोबारी छापेमारी के दरम्यान फरार हो गये। सभी के उपर वनों के संरक्षण अधिनियम के तहत् कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी दल में वनपाल रामप्रवेश कुमार, आशीष पासवान, वनरक्षी हिमांशु कुमार, संतोष चौधरी, सुप्रिया कुमारी, पुष्पा कुमारी सहीत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।