
संवाद सूत्र वज़ीरगंज । वजीरगंज में सोमवार की देर रात कढ़ौना निवासी लक्ष्मण चौहान के घर में दो दर्जन से उपर हथियारबंद घुस गये और परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर भीषण लूट की। पीड़ित गृह स्वामी लक्ष्मण ने बताया कि रात को जब सभी लोग सोये हुए थे तो कुछ अपराधी घर के छत पर चढ़ गये और सीढ़ी से नीचे आकर मुख्य दरवाजा खोल दिया, जिससे दर्जन भर अपराधी हांथों में राईफल, पिस्टल एवं तलवार लेकर घर में घुस गये और सभी कमरों की तलाशी ली। जो लोग कमरे में सोये हुए थे सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और मेरे बहनोई दिपक नोनिया तथा मेरे हांथ को पीछे से बांध दिया और हथियार का भय दिखाकर लूट मचाने लगे। लूट के दरम्यान उन्होंने गोदरेज में रखे सोने का जेवर (छ: जोड़ा पायल, सोने से बने दो मंगलसूत्र, बजरंगबली का लॉकेट, दो कान का झुमका, नथुनी)जो लगभग डेढ़ लाख रूपये की होगी , एलईडी टीवी, तीन स्मार्ट फोन, कपड़े, चप्पल, जूते सहीत अन्य सामान लूट लिये और जाते समय घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। पीड़ित के अनुसार लगभग तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है। लूटेरों को जाने के बाद कमरे में बंद घरवालों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचित किया, कुछ लोग घर आकर दरवाजा खोले और तब जाकर वे कमरे से निकले। ग्रामीणों के सहयोग से डकैती की सूचना थाना को दी गई।

थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत मैं दल – बल के साथ स्थल पर गया और चारो तरफ लूटेरों की तलाश करने की पूरी कोशीश की, लेकिन वे अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गये। लूटेरों की धरपकड़ के लिये डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया, लेकिन स्थल पर कोई निशानदेही नहीं मिला मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इसकी छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट – रविभूषण सिन्हा ,लाइव मगध वजीरगंज संवाददाता