
वज़ीरगंज में बुधवार की रात्रि एक बंद घर का दरवाजा तोड़कर करीब दो लाख की चोरी हो गई। मकान मुद्रिका प्रजापत का है। घटना बस स्टैंड से सटे दक्षिणी और मध्य विद्यालय दखिनगांव के पूरब वाले मोहल्ले की है। मुद्रिका प्रजापत केनार में मनिहारी की दुकान चलाते हैं, वे प्रतिदिन वज़ीरगंज स्थित अपने घर से दुकान तक आवागमन करते हैं। इधर कुछ महीनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी,जिसका इलाज कराने के उद्देश्य से रायपुर में रह रहे अपने बेटे के पास चले गए थे। वे बुधवार को ही दिन में करीब 12:00 बजे पत्नी के साथ रायपुर के लिए निकले थे, इसी दिन रात्रि को चोरों ने अपनी हाथ साफ कर लिया। घटना को अंजाम देने वालों ने उस घर के पड़ोसी सभी घरों को बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी थी, ताकि कोई पड़ोसी बाहर नहीं निकल सके और बिना बाधा के अपना काम कर सकें। सुबह में जब मोहल्ले के लोग जागे और घर से बाहर निकलना चाहे तो बाहर से दरवाजा बंद पाया गया, राहगीरों द्वारा किसी तरह बाहर का दरवाजा खुलवाया गया, तब पड़ोसी बाहर निकले। अब तो क्या था मुद्रिका प्रजापत्र के घर का दरवाजा खुला और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पाया गया। पड़ोसियों ने फोन कर मुद्रिका और पुलिस दोनों को सूचना दी। कुछ देर बाद मुद्रिका के एक रिश्तेदार रविंद्र प्रसाद घर पहुंच कर फोन से घरेलू सामानों का मिलान किया तो पाया कि 50 हज़ार नगद, जेवरात एवं कपड़े सहित कुल दो लाख के संपत्ति चोरी चली गई है। पुलिस भी स्थल पर पहुंच कर तहकीकात करने के बाद छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट – रविभूषण सिन्हा वजीरगंज संवाददाता