लाइव मगध संवाददाता रविभूषण सिन्हा

प्रखंड कृषि कार्यालय भवन में बीते बुधवार की देर रात चोरों ने 7 क्विंटल मसूर एवं चना का बीज चुरा ले गए। इसके साथ ही कार्यालय के आवासीय परिसर में रह रहे एक कर्मचारी के आवास से 5 सौ रुपये नगद, कपड़े, बर्तन, होम थिएटर सहित अन्य कई सामग्रियां भी चुरा ले गए। घटना की जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाकांत ने बताया कि भवन के बाहर का सभी दरवाजा बिल्कुल पहले की तरह सुरक्षित था, चोर रात के अंधेरे में बाहरी दीवार के सहारे कार्यालय के अंदर प्रवेश कर गए और अंदर ही अंदर कई दरवाजे को तोड़कर अपने मन मुताबिक सामान चुरा ले गए। यह बता दें कि इस कार्यालय में यह कोई पहली घटना नहीं हुई है इससे पहले भी दो बार चोरियां हो चुकी है, लेकिन एक बार भी घटना का उद्भेदन नहीं हो सका।
थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाकांत द्वारा लिखित सूचना दी गई है, मामले की तहकीकात की जा रही है।
