मगध लाइव बयूरो
गया शहर के नूतन नगर मोहल्ले में गश्त कर रही पुलिस ने एक युवक को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम निशांत कुमार है। जो नूतन नगर के बेलदारी टोला मोहल्ले का रहने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पैंथर मोबाइल की टीम में शामिल अवर निरीक्षक नवीन कुमार वत्स ने गश्त के दौरान निशांत को कट्टे के साथ पकड़ा है। कट्टे में 315 बोर के एक कारतूस लोड था। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।