वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

हिंदू जागरण मंच के विभाग मंत्री नवीन कुमार वर्मा ने कहा कि लव जिहाद के विरुद्ध जिस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून बनाया है। मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम सहित कई राज्यों में कानून बनने जा रहा है। उसी प्रकार बिहार में लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाया जाए। ताकि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले को सबक मिले। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुस्लिम युवक अपनी पहचान छुपाकर धर्म बदलकर, नाम बदलकर मासूम हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर पहले अपने प्रेम जाल में फसा लेता है। फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करते हैं। फिर धर्म बदलने का दबाव बनाते हैं धर्म परिवर्तन नहीं करने पर उसकी हत्या कर देते हैं। हिंदू जागरण मंच ने इस तरह की घटना को रोकने हेतु कानून बनाकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होकर सड़कों पर उतर जाएगी।