डुमरिया संवाददाता दिवाकर मिश्रा
डुमरिया के नारायणपुर पंचायत नाएका डीह में ग्रामीण लोगो के सुविधा के लिए अपना बाजार का उद्धघाटन सोमवार को लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार ने फिता काटकर किया।ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्रामीण हाट और बाजार से लोगो को अपने उत्पादन ,साग , सबजी, फल,कृषि कार्य के लिए छोटे छोटे औजार,बिकते है।इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण जनता के बीच जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।