वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया के रौशनगंज थाना अंतर्गत बिहरगाई टोला नैनागढ़ में पुलिस द्वारा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी प्रभात कुमार शरण ने बताया कि कांड स. 146/20 के एक अभियुक्त सल्लू यादव पिता अर्जुन यादव को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम अभियुक्त के घर पहुची तो पुलिस को देखकर अभियुक्त बगल में पहाड़ और जंगल होने के कारण भागने में सफल रहा । वहीं पुलिस को छापेमारी में अभियुक्त के घर से तीन देशी कट्टा,एक राइफल,एक मोटरसाइकिल, 80 कि.ग्रा. महुआ फूल बरामद किया गया ।
