मगध लाइव बाराचट्टी संवाददाता

BARACHATTI : बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जितने करीब आते जा रहे ग्रामीण वोट वहिष्कार के नारे उतने ही बुलंद कर रहे है। चुनाव को लेकर कई राजनीति पार्टियो के नेता विधायक प्रचार-प्रसार के द्वारा जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रहे है तो वही कुछ लोग सरकार के काम से नाखुश होकर वोट वहिष्कार कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बाराचट्टी विधानसभा के सरवां बाजार से आ रहा है। जहाँ लोग रोड नही तो वोट नही जब होगा रोड तभी पड़ेगा वोट का पोस्टर लगा वोट का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे से लेकर बोधगया तक सड़क की हालत इतना जर्जर होने के कारण कई गांवो से संपर्क टूट गया है।वही उमेश शंकर सत्यार्थी ने कहा कि सरवां बाजार अंतर्गत 3 पंचायत,20 गांव,25 टोला,50 हजार की आवादी एवं 30 हजार वोटरों के उपेक्षा के कारण वोट बहिष्कार किया जा रहा है। लगभग 30 वर्षो से नेता लोग सिर्फ आश्वाशन देते आ रहे है,जिससे ग्रामीणों का इन नेताओं से भरोसा उठ गया है। सभी लोंगो को अपने बच्चे के भविष्य की चिंता सताता है,क्योकि सही रोड नही होने के कारण उनके बच्चे स्कूल नही जा पाते है। पूरे रास्ते मे कीचड़ और गढ्ढे होने से बच्चों को फिसल कर गिरने और किसी तरह का अप्रिय घटना होने की आशंका बना रहता है।आज पूरा सरवां बाजार के व्यापारी का बुरा हाल है। इसी कारण से सरवां पंचायत के लोगो ने पोस्टर बनवा कर विधानसभा चुनाव 2020 का वहिष्कार करने का फैसला लिया है।इसकी शुरुआत घर-घर विकलांग,दिव्यांग,बुजुर्ग से वोटिंग अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा था। जिसमे सरवां बाजार निवासी बाढो प्रसाद के द्वारा वोट ना देकर वोट वहिष्कार किया गया। उनका कहना नेता लोग सिर्फ चुनाव के समय आते है,और वादा पर वादा करके फिर चुनाव होने के बाद भूल जाते है। उनका सिर्फ एक ही माँग है पहले रोड तभी पड़ेगा वोट।
