
राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद भी लोग इसके सेवन करने से बाज नही आ रहे। वहीं पुलिस भी ऐसे लोगों को बराबर गिरफ्तार कर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत दंडित भी कर रही है। इसी लुका छिपी के खेल में एक शराबी गया जंक्शन के बाहरी परिसर में रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रेल थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्टेशन परिसर के टेंपो स्टैंड के पास से नशे की हालत में एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम हिमाचल कुमार है। जो गया जिले के चंदौती थाना अंतर्गत कटारी मुहल्ले का रहने वाला है। गया रेलथानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि नशे की हालत में रहे युवक की मेडिकल जांच कराई गई। जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि की गई है। इसके बाद युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए रेलवे मजिस्ट्रेट के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- संवाददाता प्रकाश कुमार