वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

चुनाव को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की गया शाखा की हुई बैठक
रेलवे बोर्ड द्वारा यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत 27 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है। 3 नवंबर तक यूनियन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद 5 नवंबर को मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 4 एवं 5 दिसंबर को यूनियन की मान्यता के राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव होंगे। इस बारे में ईसीआरकेयू हाजीपुर के सहायक महामंत्री मिथिलेश कुमार ने शनिवार को गया में हुई बैठक में विस्तार से यूनियन के पदाधिकारियों एवं शाखा पार्षदों को बताया।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा गया कि शाखा पार्षदों की बैठक यूनियन कार्यालय गया में हुई। जिसकी अध्यक्षता गया शाखाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने की। बैठक में मुख्य रूप से रेलवे कर्मचारियों को यूनियन और एआईआरएफ के प्रयास से मिलने वाले बोनस को पूर्व की भांति हमेशा बरकरार रखने पर चर्चा की गई। इसके लिए यूनियन कुछ भी कुर्बानियां देने को तैयार है। यूनियन नेता ने कहा कि भारत सरकार करोना काल का बहाना बनाकर बोनस देने को तैयार नहीं थी। एआईआरएफ के आह्वान पर 22 अक्टूबर को चक्का जाम की चेतावनी जब दी तो 21 अक्टूबर को 78 दिनों की बोनस देने की घोषणा सरकार को करना पड़ा।
बैठक में गया शाखाध्यक्ष के अलावा सचिव विजय कुमार, संयुक्त सचिव रामप्रवेश प्रसाद, उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, अरुण कुमार ओझा, सहायक सचिव मुकेश सिंह, संगठन सचिव राजन कुमार सिन्हा, बीके जायसवाल, अजीत कुमार श्रीवास्तव, बीके चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, शाखा पार्षद आरके अवस्थी, कुणाल रंजन, बबलू कुमार सिन्हा, राजीव रंजन कुमार के अलावा कई अन्य शाखा पार्षद उपस्थित थे।
उत्तम कुमार मीडिया प्रभारी ईसीआर के यू शाखा गया।